DC vs GT Updates: कप्तान ऋषभ पंत के बाद युवा रशिख सलाम का दमदार प्रदर्शन, हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीती गुजरात
- अपना नौवां मैच खेले रही हैं दोनों टीमें
- गुजरात ने हासिल की है चार जीत
- दिल्ली को मिली है केवल तीन जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आखिरी गेंद पर 4 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 88 रन), अक्षर पटेल (66 रन और 1 विकेट) और रशिख सलाम (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन (65 रन) और डेविड मिलर (55 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गई। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपनी चौथी जीत दर्ज की। जबकि गुजरात टाइटंस को अपनी चौथी हार झेलनी पड़ी।
कप्तान ऋषभ और अक्षर की धमाकेदार पारियां
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तूफानी शुरुआत की। जैक-फ्रेजर मैकगर्क और पृथ्वी शॉ की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआती तीन ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए छोटी-सी साझेदारी निभाई। लेकिन तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने गुजरात की वापसी कराते हुए एक के बाद एक जैक-फ्रेजर मैकगर्क (23 रन), पृथ्वी शॉ (11 रन) और शाई होप (5 रन) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को तिहरा झटका दिया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर दिल्ली की पारी संभाली। धमाकेदार अर्धशतक लगाने के बाद अक्षर पटेल (66 रन) पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 88 रन) ने अपनी पारी जारी रखते हुए अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 26 रन) के साथ मिलकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। तीनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 224 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। गुजरात टाइटंस की ओर से संदीप वारियर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
सुदर्शन, मिलर और राशिद की पारियां गई बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान शुभमन गिल (6 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद ऋद्धिमान साहा और साई सुदर्शन की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के करीब पहुंचाया। लेकिन इस अच्छी साझेदारी के बाद ऋद्धिमान साहा (39 रन) और अजमतुल्लाह उमरजई (1 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि रशिख सलाम ने साई सुदर्शन (65 रन) और राहुल तेवतिया (4 रन) को पवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। लेकिन डेविड मिलर ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए तूफानी अर्धशतक लगाकर गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा। डेविड मिलर (55 रन) और साई किशोर (13 रन) के पवेलियन लौटने के बाद मुकाबला पूरी तरह से दिल्ली के पक्ष में था। लेकिन राशिद खान (नाबाद 21 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले गए। हालांकि, उनकी यह पारी बेकार गई और अंत में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 220 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से रशिख सलाम ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
Live Updates
- 24 April 2024 7:14 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
दिल्ली कैपिटल्स: सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव।
गुजरात टाइटंस: शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर।
- 24 April 2024 7:08 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर।
Created On :   24 April 2024 7:04 PM IST