आईपीएल 2025: केएल राहुल नहीं संभालेंगे दिल्ली की कमान, यह धाकड़ ऑलराउंडर बन सकता है टीम का कप्तान
- दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान को लेकर ले सकती है बड़ा फैसला
- अक्षर पटेल को बना सकती है टीम का कप्तान
- पहले भी कई मौकों पर संभाल चुके हैं टीम की कमान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 21 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज होगा। इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नए कप्तान की तलाश में है। पिछले सीजन में ऋषभ पंत ने टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन इस बार पंत दिल्ली फ्रेंचाइजी से अलग हो गए हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की भारी भरकम बोली लगाकर खरीद लिया है।
वहीं दिल्ली की टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान को 14 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया है। ऐसे से कहा जा रहा था कि वही दिल्ली की टीम की कमान संभालेंगे। लेकिन इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली फ्रेंचाइजी केएल राहुल को कप्तानी के भार से मुक्त रखना चाहती है। वो उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तानी जिम्मा सौंप सकती है। बता दें कि पिछले 6 साल से अक्षर दिल्ली टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
अक्षर बन सकते हैं कप्तान
इन 5 सालों में कप्तान की गैरमौजूदगी में अक्षर ने टीम की कप्तानी संभाली है। कहा जा रहा है दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी अक्षर को ही टीम का परमानेंट कप्तान बना सकती है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस पर भी मेगा ऑक्शन में बोली लगाई थी। उन्हें टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा है। साउथ अफ्रीका के इस धांसू बल्लेबाज ने पिछले सीजन में आरबीसी की कप्तानी की थी। ऐसे में इन दोनों के ऊपर अक्षर का चुनाव कप्तानी के लिए करना ये साबित करता है टीम के मालिकों को उन पर कितना भरोसा है।
बता दें कि टीम इंडिया को अगली सीरीज अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। टी-20 सीरीज में अक्षर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में इस बात के चांसेज बढ़ जाते हैं कि दिल्ली फ्रेंचाइजी उन्हें अपना कप्तान बना दे।
कुछ दिनों पहले दिल्ली टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने भी अक्षर को टीम की कमान सौंपने के संकेत दिए थे। उन्होंने एक स्पोर्ट वेबसाइट से बात करते हुए कहा था कि 'कप्तानी के बारे में अभी से बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी। अक्षर लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं। पिछले सीजन में वो उपकप्तान भी थे। इसलिए हम नहीं जानते कि यह (कप्तान) अक्षर होगा या फिर कोई और।'
Created On :   17 Jan 2025 2:35 AM IST