CSK vs SRH Updates: कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तुषार देशपांडे का जलवा, चेन्नई ने हैदराबाद को दी 78 रनों से करारी शिकस्त
- नौवां मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
- चेन्नई को मिली है चार जीत
- हैदराबाद को मिली है पांच जीत
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सुपर संडे को दिन के दूसरे और सीजन के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गए रहे इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में 78 रनों से करारी शिकस्त थमाई। चेन्नई सुपर किंग्स की इस धमाकेदार जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98 रन) और तुषार देशपांडे (4 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इसके साथ ही चेन्नई की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवी जीत दर्ज की। जबकि हैदराबाद को चौथी हार झेलनी पड़ी।
ऋतुराज और मिचेल का चला बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (9 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। लेकिन अपना पहला आईपीएल पचास लगाने के बाद डेरिल मिचेल (52 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी शानदार पारी जारी रखते हुए शिवम दुबे के साथ तूफानी साझेदारी निभाकर टीम को दो सौ रनों तक पहुंचाया। लेकिन लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ (98 रन) पवेलियन लौट गए। हालांकि, शिवम दुबे (नाबाद 39 रन) और एमएस धोनी (नाबाद 5 रन) ने चेन्नई सुपर किंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में 212 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। तुषार देशपांडे ने एक के बाद एक ट्रैविस हेड (13 रन), अनमोलप्रीत सिंह (0 रन) और अभिषेक शर्मा (15 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाकर विपक्षी टीम को तिहरा झटका दिया। तीन बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद एडन मार्करम ने नितिश रेड्डी के साथ मिलकर टीम की पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन रवींद्र जडेजा ने नितिश रेड्डी (15 रन) और मथीशा पथिराना ने एडन मार्करम (32 रन) को आउट कर आधी हैदराबाद की टीम को ड्रेसिंग रूप में पहुंचा दिया। आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद आक्रमक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (20 रन) और अब्दुल समद (19 रन) ने एक धीमी साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके। इसके बाद हैदराबाद का लोअर ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर सका। अंत में हैदराबाद की पूरी टीम महज 134 रनों पर ढेर हो गई।
Live Updates
- 28 April 2024 9:27 PM IST
लगातार दूसरे मैच में शतक से चूके कप्तान ऋतुराज
पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ लगतार दूसरे मैच में शतक बनाने से चूक गए। पारी के आखिरी ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ 54 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 98 रन बनाकर टी नटराजन की गेंद पर नितिश रेड्डी के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
- 28 April 2024 9:19 PM IST
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो सौ रनों के पार
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे की जोड़ी ने अंतिम ओवरों में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में टीम के स्कोर को दो सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 200 रन है। - 28 April 2024 9:08 PM IST
कप्तान ऋतुराज-शिवम ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी
डेरिल मिचेल के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवम दुबे के साथ भी चौथे विकेट के लिए महज 21 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 176 रन है। - 28 April 2024 8:59 PM IST
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर डेढ़ सौ रनों के पार
डेरिल मिचेल के पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखते हुए पारी के 16वें ओवर में टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 159 रन है।
- 28 April 2024 8:50 PM IST
अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे डेरिल मिचेल
तीसेर नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डेरिल मिचेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ शतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। लेकिन अपने पहले अर्धशतक के बाद मिचेल 52 रन के निजी स्कोर पर जयदेव उनादकट की गेंद पर नितिश रेड्डी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 134 रन है।
- 28 April 2024 8:41 PM IST
डेरिल मिचेल ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे डेरिल मिचेल ने इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ महज 58 गेंदों में शतकीय साझेदारी भी पूरी की। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 123 रन है।
- 28 April 2024 8:30 PM IST
सौ रनों के पार पहुंचा चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर
अपने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सस्ते में गंवाने के बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने डेरिल मिचेल के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी के 11वें ओवर में टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन है।
- 28 April 2024 8:18 PM IST
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार फिफ्टी
इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ महज 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 82 रन है। - 28 April 2024 8:03 PM IST
पावरप्ले में पचास रनों तक पहुंची सुपर किंग्स
अजिंक्य रहाणे के सस्ते में पवेलियन लौटने के बावजूद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखते हुए पावरप्ले ओवरों का खूब फायदा उठाया। इसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पावरप्ले में पचास रनों का आंकड़ा छू लिया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है।
- 28 April 2024 7:55 PM IST
भुवनेश्वर ने अजिंक्य रहाणे को भेजा पवेलियन
इस सीजन खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस मुकाबले में भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। रहाणे को 9 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने शाहबाद अहमद के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 19 रन है।
Created On :   28 April 2024 7:02 PM IST