CSK vs LSG Updates: ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ा मार्कस स्टोइनिस का शतक, हाई-स्कोरिंग एनकाउंटर जीतकर लखनऊ ने भेदा चेन्नई का किला
- अपना आठवां मैच खेल रही हैं दोनों टीमें
- अब तक चार मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें
- दूसरी बार एक-दूसरे के सामने दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले एक महीने में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने छह विकटों से धमाकेदार जीत दर्ज की। मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 124 रन) के धमाकेदार शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में एक यादगार जीत दिलाई। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108 रन) का दूसरा आईपीएल शतक बेकार गया। इसके साथ ही लखनऊ की टीम ने इस सीजन अपनी पांचवीं और चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस सीजन अपनी चौथी और अपने घर में पहली हार झेलनी पड़ी।
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाया शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। पारी के पहले ही ओवर में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (1 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। जबकि डेरिल मिचेल (11 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक छोर से टीम की पारी संभाले रखी। ऋतुराज ने पहले रवींद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को सौ रनों के पार पहुंचाया। जबकि रवींद्र जडेजा (16 रन) के पवेलियन लौटने के बाद ऋतुराज ने शिवम दुबे के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई। इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 108 रन) ने धमाकेदार शतक और शिवम दुबे (66 रन) ने शानदार अर्धशतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। लखनऊ की ओर से हेनरी, मोहसिन और यश ने एक-एक विकेट चटकाए।
मार्कस स्टोइनिस ने अकेले दम पर दिलाई जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी काफी निराशाजनक रही। पिछले मैच के हीरो क्विंटन डी कॉक (0 रन) और कप्तान केएल राहुल (16 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पाड्डिकल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। हालांकि, धीमी पारी के बाद देवदत्त पाड्डिकल (13 रन) पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने निकोलस पूरन के साथ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर लखनऊ को मुकाबले में बनाए रखा। निकोलस पूरन (34 रन) एक छोटी-सी धमाकेदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने अपनी पारी बरकरार रखते हुए अपना पहला आईपीएल शतक ठोक दिया। जबकि अंत में स्टोइनिस (नाबाद 124 रन) ने दीपक हुड्डा (नाबाद 17 रन) के साथ मिलकर लखनऊ को दो गेंदें शेष रहते एक यादगार जीत दिलाई। चेन्नई की ओर से मथीशा पथिराना ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
Live Updates
- 23 April 2024 7:24 PM IST
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स
लखनऊ सुपर जाइंट्स: देवदत्त पडिक्कल, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ।
चेन्नई सुपर किंग्स: समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर।
- 23 April 2024 7:21 PM IST
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
Created On :   23 April 2024 7:19 PM IST