आईपीएल 2024: हैदराबाद में सनराइजर्स के सामने सुपर किंग्स की चुनौती, जानिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
- दोनों टीमें खेलेंगी अपना चौथा मुकाबला
- तीन में दो मुकाबले जीत चुकी है चेन्नई
- तीन में दो मैच हार चुकी है हैदराबाद
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का अठारहवां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमों के इस नए सीजन की शुरुआत काफी अलग रही है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने शुरुआती तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तीन मुकाबलों में से महज एक जीत मिली है। हालांकि, अपने पिछले मुकाबले में दोनों टीमों को हार झेलनी पड़ी थ। इसलिए हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
दोनों टीमों ने पिछला मुकाबला गंवाया
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों के लिए इस सीजन की शुरुआत अलग-अलग रही है। जहां युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में बेंगलुरु और गुजरात को मात दी। लेकिन अगले मुकाबले में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कोलकाता और गुजरात के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। जबकि इस बीच टीम ने मुंबई पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसलिए दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले में अपनी लय वापस पाना चाहेंगी।
हैदराबाद पर भारी पड़ी है सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की रायवलरी काफी पुरानी है। दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में कुल 19 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरीं हैं। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को केवल 5 मुकाबलों में जीती मिली है। हालांकि, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इस मैदान पर दोनों टीमें कुल चार बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जहां दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक, वाशिंग्टन सुंदर।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।
Created On :   5 April 2024 3:22 PM IST