भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज: तीसरे टी-20 में भारत की रोमांचक जीत, दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज पर 3-0 जमाया कब्जा

तीसरे टी-20 में भारत की रोमांचक जीत, दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज पर 3-0 जमाया कब्जा
  • तीसरा टी-20 भारत के नाम
  • पहले सुपर ओवर बराबरी पर छूटा
  • दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया की जीत

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और रोहित और रिंकू की धमाकेदार पारियों की बदौलत 212 रन बनाए। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन ही बनाए। इस तरह मैच ड्रा हो गया।

इसके बाद जीत हार का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए और मुकाबला बराबरी पर छूट गया। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 11 रन बनाए। वहीं 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम केवल 1 ही रन बना सकी। इस तरह भारत ने इस सांसें रोक देने वाले मैच में जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारत ने 6-6 विकेट से जीते थे। बता दें कि जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत की यह आखिरी इंटरनेशनल टी-20 सीरीज थी।

रोहित ने लगाया शानदार शतक

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपने करियर का पांचवा टी-20 शतक केवल 69 गेंदों में पूरा किया। अपनी इस तूफानी पारी में भारतीय कप्तान ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। वह 121 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने भी तूफानी पारी खेली। इस युवा बल्लेबाज ने केवल 39 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की सहायता से 69 रन बनाए। एक समय केवल 22 रनों पर टीम इंडिया ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 4, कोहली 0, सैमसन 0 और शिवम दुबे 1 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए थे। तब इन दोनों बल्लेबाजों ने 190 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा।

Created On :   18 Jan 2024 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story