IND Vs AUS Series 2025: अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 टी-20, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया, खेलेगी 3 वनडे और 5 टी-20, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
  • साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी टीम इंडिया
  • तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया शेड्यूल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीम इंडिया इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। खास बात ये है कि भारत के ये सभी 8 मैच अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे। रविवार को ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2025-26 सीजन में खेले जाने वाले सभी इंटरनेशनल मैचों का शेड्यूल जारी किया गया। भारत के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका भी इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे।

शेड्यूल

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके तहत पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में, दूसरा मैच 31 अक्टूबर को एमसीजी में, तीसरा 2 नवंबर को होबार्ट में, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और पांचवा मैच 8 नवंबर को गाबा में खेला जाएगा।

हेड टू हेड में कंगारुओं का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच अब तक 152 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 58 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 84 बार जीत दर्ज की। वहीं 10 मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए। वहीं दोनों टीमों ने 32 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से 11 ऑस्ट्रेलिया ने और भारत ने 21 मैचों में जीत हासिल की है।

बता दें कि पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। नवंबर से लेकर जनवरी 2025 तक चली इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से करारी हार मिली थी।

Created On :   30 March 2025 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story