भारतीय क्रिकेट: इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई का बड़ा एलान, टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की होगी बंपर कमाई
- इंग्लैंड पर जीत के बाद बीसीसीआई का बड़ा एलान
- टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
- टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा इंसेंटिव
डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेले गए पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम ने पारी और 64 रनों की एकतरफा जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की इस सीरीज जीत के साथ बीसीसीआई ने बड़ा एलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक नई स्कीम की घोषणा की है। इस नई स्कीम का नाम टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम है। इसके तहत टेस्ट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मैच फीस पर इंसेंटिव भी मिलेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया एलान
धर्मशाला टेस्ट खत्म होने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुझे भारत की मेंस टेस्ट टीम के खिलाड़ियों लिए 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को फाइनेंशियल डेवलपमेंट और स्टैबिलिटी प्रदान करना है। साल 2022-23 सीजन से शुरू होकर 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपए की मौजूदा मैच फीस के ऊपर एक एक्स्ट्रा रिवॉर्ड स्ट्रक्चर के रूप में काम करेगी।"
कैसे काम करेगी बीसीसीआई की स्कीम?
जय शाह ने अपने इस पोस्ट में बीसीसीआई की इस स्कीम की पूरी जानकारी शेयर की। उनकी ओर से शेयर की गई फोटो में इस स्कीम के लिए अलिजिबलिटी की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, एक सीजन में खेले जाने वाले सभी टेस्ट मैचों में से 50 फीसदी से कम मैच खेलने वाले और टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को कोई इंसेंटिव नहीं मिलेगा। जबकि 50 फीसदी से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए और टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए इंसेंटिव मिलेगा। वहीं एक सीजन में 75 फीसदी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख रुपए और टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपए इंसेंटिव मिलेगा। यह इंसेंटिव मैच फीस के अलावा हर मैच के लिए होगा।
Created On :   9 March 2024 4:21 PM IST