एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखेगा भारत, देगा मात, आंकड़े दे रहे गवाही
- 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाएगा मैच
- एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी
- टूर्नामेंट में तीन बार टकरा सकते हैं भारत-पाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। एशियन क्रिकेट परिषद यानी एसीसी के प्रमुख जय शाह ने कल इसे जारी किया था। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरूआत 30 अगस्त से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर रहेगी, जो कि 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। इस सुपरहिट मुकाबले में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी माना जा रहा है। इसका कारण टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ हालिया वर्षों में प्रदर्शन है।
आंकड़े दे रहे गवाही
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मैच पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली की यादगार पारी की बदौलत पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पिछले साल ही टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे, जिनमें से भारत और पाकिस्तान ने 1-1 मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट यानी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में वनडे क्रिकेट में दोनों के बीच हुए पिछले तीन मैचों के परिणामों पर नजर डालें तो इनमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीनों मैचों में हराकर अपना दबदबा कायम रखा है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच 2019 के वर्ल्ड कप में खेला गया था। जिसमें भारत ने 89 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों पर नजर डालें तो इनमें से 7 भारत ने जबकि 3 पाकिस्तान ने जीते हैं।
एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी
वहीं अगर वनडे एशिया कप के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां भी पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 13 बार टक्कर हुई है, जिनमें से भारत ने 7 जबकि पाकिस्तान ने 5 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच बिना कोई नतीजे का खत्म हुआ था।
3 बार हो सकती है भिड़ंत
बता दें कि टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप-ए में तीन टीमें भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें अपने ग्रुप में टॉप-2 में रहती हैं तो वह सुपर-4 में जगह बना लेंगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 स्टेज के मुकाबले में फिर आमने-सामने हो सकती हैं। वहीं अगर यह दोनों टीमें सुपर-4 स्टेज में भी शीर्ष पर रहीं तो इनके बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में एशियन क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हो सकते हैं।
Created On :   20 July 2023 6:38 PM IST