IND vs SA 3rd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 आज, रमनदीप को मौका दे सकते हैं कप्तान सूर्या, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
- आज सेंचुरियन में भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका
- रमनदीप बन सकते हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
- सेंचुरियन में खेले गए आखिरी मैच में हारी थी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में भारत समयानुसार रात 8.30 बजे शुरु होगा। वहीं टॉस रात 8 बजे होगा। सीरीज के शुरूआत दो मैचों में दोनों ही टीमों ने एक-एक की बराबरी पर हैं। पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी भारतीय टीम जीतने वाली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाजों ने उसके हाथ से जीत छीन ली।
दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। 6 विकेट गिरने के बाद बॉलर अर्शदीप को बैटिंग करने आना पड़ा था। इसे देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन में स्टार स्पिनर और मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज रमनदीप सिंह को मौका दे सकते हैं। हालांकि इसकी संभावना बेहद ही कम नजर आ रही, कप्तान और टीम मैनेजमेंट एक मैच के प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव नहीं करेंगे। इस मैच में भी पिछले मुकाबले वाली प्लेइंग इलेवन के साथ ही टीम इंडिया उतर सकती है।
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी
बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की तो टीम इंडिया इसमें आगे है। दोनों टीमों के बीच अब चक 29 मैच हुए थे जिसमें से भारत ने 16 जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस साल टी20 वर्ल्डकप का फाइनल भी खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
वहीं, बात करें सेंचुरियन के ग्राउंड की तो यहां दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 2018 में हुआ था। तब मेजबान टीम को 6 विकेट से जीत मिली थी। सेंचुरियन की पिच पर अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम 7 बार और पहले फील्डिंग करने वाली टीम भी 7 बार ही जीती है।
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग11 - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11 - ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमेलाने, मार्को यानसन, जेराल्ड कूट्जी, एन पीटर और केशव महाराज।
Created On :   13 Nov 2024 6:03 AM GMT