IND vs PAK: भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाक फैंस का फूटा गुस्सा, डंडे और पत्थर तोड़कर किया चकनाचूर

भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाक फैंस का फूटा गुस्सा, डंडे और पत्थर तोड़कर किया चकनाचूर
  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को हराया
  • पाकिस्तानी फैंस ने जताई नाराजगी
  • सोशल मीडिया पर भी हो रही जमकर आलोचना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद जहां भारत में खुशियां मनाई गई तो वहीं पाकिस्तान में फैंस का अपनी टीम पर जमकर गुस्सा फूटा है। एक फेमस पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि पाक टीम की हार पर एक फैन डंडे से टीवी को फोड़ते हुए दिख रहा है।

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी रिपोर्ट कर रहे थे, तभी पीछे से एक फैन टीवी फेंक कर मारता है। शोएब ने उस फैन को समझाते हुए कहा, "मेरी बात सुनो, क्या मसला हुआ है आपको। एक मिनट मेरी बात तो सुनो, क्या हो गया? ऐसे ना करो, एक मिनट ये सब रोक दो। इधर बहुत सारे लोग खड़े हैं, इससे तमाशा ही बनेगा और ऐसा करना ठीक नहीं है। अरे अंकल जी।"

इससे पहले एक नवयुवक टीवी को डंडे से पीट-पीटकर तोड़ देता है। उसके बाद एक बुजुर्ग भी चकनाचूर हो चुके टीवी पर अपना गुस्सा उतारते हैं। यूट्यूबर के पास खड़े फैंस ने भी टूटे हुए टीवी पर लात मार कर अपना गुस्सा निकाला। यूट्यूबर शोएब चौधरी जिस बुजुर्ग व्यक्ति को समझा रहे थे, उससे गुस्सा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था क्योंकि उसने ईंट पत्थरों से टीवी को तोड़ा।

सोशल मीडिया पर भी हो रही जमकर आलोचना

पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाक फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला था। कुछ फैंस को उम्मीद थी कि 2023 वर्ल्ड कप के घटिया प्रदर्शन के बाद कम से कम पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करेगी। लेकिन लगातार 2 हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Created On :   24 Feb 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story