Women's T20 World Cup: लीग मैच के चौथे मुकाबले में कीवी टीम ने 58 रनों से दर्ज की जीत, 102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
- विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ लीग मैच का चौथा मुकाबला
- 102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
- मुकाबले में कीवी टीम ने 58 रनों से दर्ज की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 58 रनों से मात दी है। विश्व कप के लीग मैच के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली टीम ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा था। टारगेट का पीछा करती हुई टीम इंडिया 102 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में भारतीय टीम की हार की मुख्य वजह किसी भी विकेट पर अच्छी पार्टनरशिप न हो पाना माना जा रहा है।
टूर्नामेंट के लीग मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में कीवी टीम ने एक अच्छी शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। पारी की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की कमाल की साझेदारी के बदौलत टीम ने महज 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था। इस दौरान टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए। दूसरी ओर अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट झटकाए।
New Zealand win Match 4⃣ of the #T20WorldCup.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game.Scorecard ▶️ https://t.co/XXH8OT5MsK#INDvNZ | #WomenInBlue pic.twitter.com/DmzOpOq87g
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
आखिर के 5 ओवरों में सोफी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेवाइन ने कमाल की पारी को अंजाम दिया। उनकी 36 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। पॉवर-प्ले खत्म होने के तक टीम 15 ओवरो में महज 109 रन जोड़ पाई थी। लेकिन इसके बाद टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा कप्तान सोफी ने उठाया और अंतिम के 5 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया।
102 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 102 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में टीम इंडिया शुरूआत से ही खराब फॉर्म में चल रही थी। 50 रनों के भीतर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन रवाना हो चुके थे। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में उतरी जेमिमा रोड्रीगेज और ऋचा घोष ने क्रमशः 13 और 12 रन बनाए और आउट हो गई। आपको बता दें, कीवी गेंदबाजों के सामने 75 के स्कोर तक आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी थी। भारत ने बाकी के 5 विकेट अगले 27 रन के भीतर गंवा दिए थे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन
Live Updates
- 4 Oct 2024 7:19 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी कीवी टीम
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन
- 4 Oct 2024 7:13 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी टीम इंडिया
भारत की प्लेइंग इलेवन: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
- 4 Oct 2024 7:11 PM IST
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले करेगी बैटिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
Created On :   4 Oct 2024 7:09 PM IST