IND vs ENG: 'ये जीत है खास..', 13 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने चखा जीत का स्वाद
![ये जीत है खास.., 13 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने चखा जीत का स्वाद ये जीत है खास.., 13 महीने के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने चखा जीत का स्वाद](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/06/1401107-capture.webp)
- टीम इंडिया की नागपुर वनडे में शानदार जीत
- 13 महीने बाद वनडे में मिली जीत
- आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर दिसंबर 2023 में मिली थी जीत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। दोनों टीमों ने अपना पहला मैच गुरुवार को नागपुर में खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 13 महीने के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार वनडे में जीत मिली।
दरअसल, भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में जीता था। इसके बाद टीम ने पिछले साल यानी 2024 में कुल तीन वनडे मैच ही खेले थे। ये तीनों ही मैच उसने श्रीलंका के खिलाफ उसी की जमीन पर खेले थे। इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि सीरीज का एक मैच टाई रहा था। भारतीय टीम के लिए यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड था क्योंकि बीते 45 साल में ऐसा पहली दफा हुआ था जब टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे नहीं जीत पाई थी।
अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतकर इंडिया ने नए साल का शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया के लिए यह और भी खास इसलिए है क्योंकि टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घर में पहला वनडे मैच खेला है, जिसमें उसे जीत भी मिली है।
बात करें नागपुर मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 249 रनों का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
नागपुर वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड - जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
Created On :   6 Feb 2025 11:37 PM IST