IND vs ENG ODI Series: भारत ने जीता नागपुर वनडे, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, शुभमन ने खेली 87 रनों की पारी, श्रेयस ने ठोकी तूफानी फिफ्टी

भारत ने जीता नागपुर वनडे, इंग्लैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, शुभमन ने खेली 87 रनों की पारी, श्रेयस ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
  • नागपुर में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच
  • टीम इंडिया पहला मुकाबला 4 विकेट से जीता
  • शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने खेलीं जिम्मेदारी भरी पारियां

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पहला वनडे जीत लिया है। इस तरह तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 249 रनों के लक्ष्य को 38.3 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।

भारत की तरफ से उपकप्तान शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए।

डेब्यू मैच में कमाल नहीं दिखा सके यशस्वी

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपना पहला विकेट 19 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। पहला वनडे मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अगले ही ओवर में टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रुप में दूसरा बड़ा झटका लगा। उनका खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। वह केवल 2 रन ही बना सके और साकिब महमूद का शिकार बने।

गिल और श्रेयस ने पारी को संभाला

19 रनों के स्कोर पर दोनों ही ओपनरों के विकेट गंवाने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने केवल 36 गेंदों पर 59 रनों की धुंआधार पारी खेली। वहीं गिल ने 96 गेंदों पर 87 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हार्दिक पांड्या 9 और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। टीम इंडिया ने 11.2 ओवर शेष रहते टारगेट को हासिल कर लिया।

इससे पहले इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनर फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने तेजी से रन बनाए। खासकर फिलिप साल्ट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। दोनों ने महज 8 ओवर में 75 रन बोर्ड पर लगा दिए। इंग्लैंड को पहला झटका फिलिप साल्ट (43) के रुप में लगा। उन्हें विकेटकीपर केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के थ्रो पर आउट किया। साल्ट के पवेलियन रवाना होने के बाद बेन डकेट भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह 32 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। इसी ओवर में राणा ने इंग्लैंड को एक और झटका दे दिया। इस तरह केवल दो रनों के अंदर तीन विकेट गंवाकर मेहमान टीम दबाव में आ गई। इसके बाद जोस बटलर और जेकथ बेथेल ने समझदारी भरी बल्लेबाजी कर टीम को 180 रनों तक पहुंचाया। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज ज्यादा देर तक भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं रुक पाया और पूरी टीम 248 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की तरफ से डेब्यूटेंट हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट झटके। उनके अलावा करीब डेढ़ साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली। स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में भी एक-एक विकेट गए।

Created On :   6 Feb 2025 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story