बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने पर भड़के कोच गौतम गंभीर, बोले - 'ये सब झूठ..हमने केवल जीत पर बात की'

ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने पर भड़के कोच गौतम गंभीर, बोले - ये सब झूठ..हमने केवल जीत पर बात की
  • हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को लगाई थी फटकार
  • इस बात के सार्वजनिक होने पर भड़के हेड कोच
  • ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर आने पर जताई नाराजगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का सभी खिलाड़ियों पर गुस्सा फूटा था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटे तो गौतम गंभीर ने सभी से कहा कि बस अब बहुत हो गया। उन्होंने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन पर भी नाराजगी जताई।

ड्रेसिंग रूम की इस खबर के सार्वजनिक होने पर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्लेयर्स और कोच के बीच बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। इन्हें बाहर नहीं आना चाहिए।

गंभीर ने इन बातों पर कहा कि ये केवल रिपोर्ट्स हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है। बता दें कि कल से सिडनी टेस्ट की शुरूआत हो रही है। टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा,सभी प्लेयर्स जानते हैं कि किन क्षेत्रों में काम करना है। हमने उनसे केवल एक ही बातचीत की है कि टेस्ट मैच कैसे जीते जाएं। कोच और खिलाड़ियों की बहस ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहनी चाहिए। गंभीर ने आगे कहा कि जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग रहेंगे, तब तक भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में रहेगा। केवल प्रदर्शन ही आपको ड्रेसिंग रूम में बनाए रखता है।

बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 2-1 से आगे है। इस मैच को जीतकर भारत के सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। सिडनी मुकाबले को लेकर तीन बड़े अपडेट सामने आए हैं...

आकाशदीप की जगह खेलेंगे प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज आकाशदीप चोटिल होने की वजह से सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। वहीं अलावा यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरूआत करेंगे। वहीं रोहित की जगह शुभमन गिल अंतिम ग्यारह में शामिल हो सकते हैं। नंबर तीन पर गिल, चौथे पर विराट कोहली और पांचवे पर विकेट बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलेंगे।

दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया

मेलबर्न टेस्ट की तरह सिडनी में भी टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर दोनों अंतिम ग्यारह का हिस्सा बनेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा एक्शन में दिखेंगे।

बुमराह के हाथ में होगी टीम इंडिया की कमान

भारत इस सीरीज में जो एकमात्र टेस्ट जीता था, उसमें रोहित शर्मा नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान थे। अब रोहित पांचवा टेस्ट नहीं खेलेंगे तो ऐसे में बुमराह एक बार फिर टीम की कमान बुमराह के हाथ में थी। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी थी। बुमराह की कप्तानी में टीम ज्यादा संतुलित दिखी थी।

Created On :   2 Jan 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story