ICC Test Rankings: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान, 10 साल बाद हुए टॉप-20 से बाहर

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान, 10 साल बाद हुए टॉप-20 से बाहर
  • आईसीसी ने जारी की टेस्ट रैंकिंग
  • खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को हुआ तगड़ा नुकसान
  • टॉप-20 से हुए बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हालिया खराब प्रदर्शन का असर उनकी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा है। वह 10 सालों में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हुए हैं। इससे पहले साल 2014 में वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हुए थे। वहीं, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। पंत जहां लंबी छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गए हैं वहीं गिल ने भी टॉप-20 में एंट्री कर ली है। य़शस्वी जायसवाल 4 स्थान पर काबिज हैं।

22वें नंबर पर पहुंचे कोहली

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में केवल एक फिफ्टी ही लगा पाए थे। बीती 10 टेस्ट पारियों में वह 21.33 की साधारण औसत से विराट ने केवल 192 रन ही बनाए। इस खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें रैंकिंग में 8 स्थानों का नुकसान हुआ और वह 14वें से 22वें स्थान पर आ गए। पिछली बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन की वजह से वो टॉप-20 से बाहर हुए थे। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्होंने 4 शतक जड़कर टॉप-10 में जगह बना ली थी। उस बार की तरह अब भारतीय का अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का ही है। ऐसे में उम्मीद है कि वो इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर दोबारा टॉप 10 में वापसी कर लें।

ऑलराउंडर्स में अश्विन और जडेजा का दबदबा कायम

वहीं टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में भारत के रविंद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद दूसरा नंबर रविचंद्रन अश्विन का है। बॉलर्स की रैंकिंग में बुमराह तीसरे, अश्विन पांचवे और जडेजा छठे नंबर पर हैं। टॉप पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा हैं।

भारतीय टीम दूसरे स्थान पर

टेस्ट टीम रैंकिंग में भारतीय टीम 111 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 124 अंकों के साथ शीर्ष पर है। तीसरे और चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका व इंग्लैंड है। भारत के खिलाफ 3-0 से जीत का फायदा न्यूजीलैंड को मिला है वह एक स्थान की छलांग के साथ पांचवे नंबर पर आ गई है।

Created On :   6 Nov 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story