IND vs CAN Updates: मैदान गिला होने की वजह से भारत-कनाडा मुकाबला हुआ रद्द, बिना कोई मैच हारे सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
- अपना आखिरी लीग मैच खेल रहीं है दोनों टीमें
- सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुका है भारत
- टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है कनाडा की टीम
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट में आज भारतीय टीम के सामने मेजबान यूएसए की चुनौती थी। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही थीं। लेकिन फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होने वाला यह मुकाबला गिले ग्राउंड की वजह से रद्द कर दिया गया। फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। इसकी वजह से पूरा मैदान गिला था। ग्राउंड स्टाफ ने कई घंटों तक मैदान को सुखाने की कोशिश की। लेकिन उनकी यह कोशिश बेकार गई और अंत में मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया।
बिना हारे सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
इस रद्द मुकाबले के साथ भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड में पहुंची है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को एकतरफा अंदाज में 8 विकटों से मात दी। जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। वहीं यूएसए के खिलाफ एक लो-स्कोरिंग मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम अपने दो मुकाबले अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। जबकि एक और मुकाबला बांग्लादेश या फिर नीदरलैंड के खिलाफ होगा।
रद्द मैच के साथ कनाडा का सफर समाप्त
कनाडा की टीम ने पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। अपने पहले आईसीसी इवेंट में टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। कनाडा को अपने पहले मुकाबले में यूएसए के हाथों 7 विकटों से करारी हार मिली थी। हालांकि, टीम ने अपने अगले मुकाबले में वापसी करते हुए आयरलैंड को 12 रनों से मात दी। लेकिन तीसरे मुकाबले में कनाडा को एक बार फिर से पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। जबकि भारत के खिलाफ टीम का आखिरी मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। इसके साथ कनाडा का टूर्नामेंट के चार मैचों में एक जीत के साथ सफर समाप्त हो गया।
Live Updates
- 15 Jun 2024 9:21 PM IST
एक जीत के साथ खत्म हुआ कनाडा का सफर
कनाडा की टीम ने पहली बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। अपने पहले आईसीसी इवेंट में टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस दौरान टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, टीम को यूएसए और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। जबकि टूर्नामेंट का अंत कनाडा को रद्द मुकाबले के साथ करना पड़ा।
- 15 Jun 2024 9:18 PM IST
बिना कोई मैच हार सुपर-8 में पहुंची भारतीय टीम
भारतीय टीम का चौथा ग्रुप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया। इसकी वजह से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे सुपर-8 राउंड में पहुंची है। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन ग्रुप मुकाबलों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
- 15 Jun 2024 9:13 PM IST
फ्लोरिडा में लगातार तीसरा मैच हुआ रद्द
इस टी-20 वर्ल्ड कप में फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में कुल तीन मैच खेले जाने वाले थे। लेकिन इस मैदान पर होने वाले तीनों ही मुकाबले बारिश के भेंट चढ़ गए। जहां पिछले दो मुकाबले बारिश की वजह से नहीं हो पाए थे। वहीं आज का मुकाबला गिले मैदान की वजह से नहीं हो सका।
- 15 Jun 2024 9:09 PM IST
गिले मैदान की वजह से रद्द किया गया मुकाबला
लगभग एक घंटे के इंतजार के बाद अंपायर्स नौ बजे एक बार फिर से मैदान का इंस्पेक्शन करने उतरे थे। लेकिन मैदान अभी भी मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ था। इसकी वजह से मैच ऑफिशियल्स ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही भारत और कनाडा दोनों टीमों का एक-एक प्वॉइंट्स दिए गए हैं।
- 15 Jun 2024 8:26 PM IST
9 बजे दोबारा से मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे अंपायर्स
अंपायर्स ने कुछ देर पहले ही सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड का इंस्पेक्शन किया। लेकिन अभी भी मैदान के कुछ हिस्से को ढक कर रखा गया है। अब से करीब आधे घंटे बाद यानि कि 9 बजे अंपायर्स दोबारा से मैदान का इंस्पेक्शन करेंगे। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि कब मुकाबले का टॉस होगा।
- 15 Jun 2024 7:55 PM IST
टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है कनाडा की टीम
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में खेलने वाली कनाडा की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि, पाकिस्तान और यूएसए से मिली हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन कनाडा ने इस टूर्नामेंट आयरलैंड को हरा कर बड़ा उलटफेर किया है। अब भारत के खिलाफ भी कनाडा कड़ा मुकाबला करना चाहेगी।
- 15 Jun 2024 7:52 PM IST
सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन ग्रुप स्टेज मुकाबलों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को करारी शिकस्त दी है। इस जीत की हैट्रिक के साथ भारतीय टीम ग्रुप-ए की टेबल टॉपर के रूप में टूर्नामेंट के अगले राउंड में पहुंच है।
- 15 Jun 2024 7:45 PM IST
गिले मैदान की वजह से मुकाबले के टॉस में देरी
फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन आज आसमान साफ नजर आ रहा है। हालांकि, सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड अभी भी गिला है। इसलिए भारत और कनाडा के मुकाबले में टॉस देरी से होगा। मैदान का इंस्पेक्शन अब से करीब आगे घंटे बाद किया जाएगा।
Created On :   15 Jun 2024 7:43 PM IST