टी-20 वर्ल्ड कप 2024: एंटीगुआ के मैदान पर भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-8 का मैच
- सुपर-8 के पहले मैच में भारत की शानदार जीत
- सुपर-8 के पहले मैच में बांग्लादेश को मिली हार
डिजिटल डेस्क, एंटीगुआ। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना दूसरा सुपर-8 मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, सुपर-8 राउंड की शुरुआत दोनों टीमों के लि बिल्कुल विपरीत रही है। जहां भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत के जीत हासिल की। वहीं बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डीएलएस मैथड के तहत हार झेलनी पड़ी। इसलिए इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी। जबकि बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी। दोनों टीमों का यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
इस मेगा इवेंट के पहले राउंड में भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को लगातार तीन मुकाबलों में मात दी थी। जबकि भारतीय टीम का कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था। वहीं बांग्लादेश की टीम ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराया। हालांकि, टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक करीबी हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा अगर सुपर-8 राउंड की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी मात दी। जबकि बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इसलिए इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सेमीफाइनल की ओर बड़ा कदम बढ़ाना चाहेगी। जबकि बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
मुकाबले के लिए पिच और वेदर रिपोर्ट
भारत और बांग्लादेश का यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में यह मैदान बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुआ है। हालांकि, तेज गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर मदद उपलब्ध है। इस मैदान पर पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला गया था। जहां एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था। इसका मतलब दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश होने की 47 फीसदी आशंका है। इसका मतलब बारिश इस मुकाबले में खलल डाल सकती है।
बांग्लादेश पर भारी पड़ी है भारतीय टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 12 मुकाबलों में बांग्लादेशी टीम को मात दी है। जबकि बांग्लादेश महज एक मुकाबला जीत सकी है। इसके अलावा अगर टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें कुल 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। जहां भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि बांग्लादेश को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट में अभी भी भारतीय टीम पर अपनी पहली जीत की तलाश है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   22 Jun 2024 10:58 AM GMT