टी-20 वर्ल्ड कप 2024: सुपर-8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला
- दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती तीन मैच जीते
- अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक अजेय भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट की जंग अब सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है। जहां भारतीय टीम आज अपना पहला सुपर-8 मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बनाई है। जहां भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे ग्रुप स्टेज राउंड को खत्म किया। वहीं अफगानिस्तान की टीम को भी इस राउंड में महज एक हार मिली। जबकि दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में जीत हासिल की थी। इसलिए दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जोरदार जंग देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों का यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
इस मेगा इवेंट के पहले राउंड में भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को मात दी थी। जबकि भारतीय टीम का कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था। वहीं राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम ने भी अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में यूगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को हराया था। हालांकि, अफगान टीम को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेजबान वेस्ट इंडीज के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन दोनों ही टीमों ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती तीन मुकाबलों को अपने नाम करते हुए जीत की हैट्रिक लगाकर टूर्नामेंट के सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई किया। अब इस राउंड में भी दोनों टीमें अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी।
अफगानिस्तान पर भारतीय रही है अजेय
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक केवल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें एक टेस्ट, चार वनडे और सात टी-20 मुकाबले शामिल हैं। जहां भारतीय टीम ने इकलौता टेस्ट और तीन वनडे मैचों में जीत हासिल की है। जबकि एक वनडे टाई रहा है। वहीं क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हुए सात में से छह मैचों में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को मात दी है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। इसका मतलब ना केवल टी-20 फॉर्मेट में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आज तक अजेय रही है। भारतीय टीम अपने इसी रिकॉर्ड को इस मुकाबले में भी कायम रखना चाहेगी। जबकि दूसरी ओर खतरनाक अफगानिस्तान की टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारतीय टीम पर अपनी पहली इंटरनेशनल जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
मुकाबले के लिए पिच और वेदर रिपोर्ट
भारत और अफगानिस्तान का यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में यह मैदान गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुआ है। हालांकि, अच्छी बल्लेबाजी करने पर बल्लेबाज यहां आसानी से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर टूर्नामेंट के अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जहां सबसे बड़ा स्कोर 201 रन रहा है। जबकि यहां का औसत स्कोर 148 रन है। इसका मतलब दोनों टीमों का यह मुकाबला लोक-स्कोरिंग होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है। इसका मतलब दोनों टीमों के बीच दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सुर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
Created On :   20 Jun 2024 4:45 PM IST