ICC ODI Rankings: कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ 'विराट' पारी खेलने का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय

कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलने का मिला इनाम, आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 बल्लेबाजों में तीन भारतीय
  • आईसीसी ने जारी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग
  • विराट कोहली को रैंकिंग में पहुंचा फायदा
  • छठवें से पांचवे स्थान पर पहुंचे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैपिंयंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे विराट कोहली। उन्होंने इस मैच में नाबाद शतक लगाया और भारत को जीत दिलाकर लौटे।

कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत वह वनडे बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब रैंकिंग में टॉप 5 में से 3 खिलाड़ी भारत के हैं। पहले नंबर पर बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा तीसर नंबर पर हैं।

शुभमन गिल ने रैंकिंग ने टॉप पर अपनी बढ़त 47 प्वाइंट्स तक बढ़ा ली है, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। गिल के 817 और बाबर आजम 770 अंक है। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा के 757, चौथे नंबर पर हेनरिक क्लासेन के 749 और पांचवे नंबर मौजूद विराट कोहली के 743 अंक हैं।

कुलदीप नंबर 3 वनडे गेंदबाज

कुलदीप यादव वनडे गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में शामिल एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं। पहले नंबर श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा और दूसरे पर अफगानिस्तान के राशिद खान मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी दो स्थान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं लंबे समय बाद टीम इंडिया वापसी करने तेज गेंदबाज मोहम्मद समी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वे 15वें से 14वें स्थान पर आ गए हैं।

Created On :   26 Feb 2025 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story