ICC ODI Player Ranking: दुनिया के नंबर एक वनडे प्लेयर बने शुभमन गिल, पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ा, रोहित और कोहली इस नंबर पर मौजूद

दुनिया के नंबर एक वनडे प्लेयर बने शुभमन गिल, पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ा, रोहित और कोहली इस नंबर पर मौजूद
  • आईसीसी ने जारी की वनडे बैटर रैंकिंग
  • शुभमन गिल बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज
  • पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की आज से शुरुआत हुई है। भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कल बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले भारत के उपकप्तान शुभमन गिल के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की नई रैंकिंग जारी की है जिसके मुताबिक गिल दुनिया के नंबर वन ओडीआई प्लेयर बन गए हैं। पिछले हफ्ते जारी वनडे रैंकिंग में वो दूसरे नंबर पर थे। गिल ने ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर को पीछे छोड़ते पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, बॉलिंग की बात करें तो श्रीलंका के महीश तीक्षणा अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर शीर्ष पर आ गए हैं।

हाल ही में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो फिफ्टी और एक शतक लगाया था। इस तरह तीनों मैचों में उन्होंने कुल 259 रन बनाए थे। बता दें कि यह दूसरी बार है जब गिल ने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्डकप के बीच में बाबर में पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

टॉप-10 में चार भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाजों की रैंकिंग में चार भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा तीसरे, विराट कोहली छठवें और श्रेयस अय्यर नौवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजों की बात करें तो रैंकिंग में दो भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। कुलदीप यादव चौथे और मोहम्मद सिराज दसवें नंबर पर मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स रैंकिंग की बात करें तो इसमें केवल एक भारतीय शामिल है। रवींद्र जडेजा 217 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 300 अंकों के साथ दसवें नंबर पर मौजूद हैं।

Created On :   19 Feb 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story