ICC Champions Trophy 2025 Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कोहली समेत टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल, कप्तान रोहित को नहीं मिली जगह

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कोहली समेत टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों का नाम शामिल, कप्तान रोहित को नहीं मिली जगह
  • आईसीसी ने किया चैंपियंस स्पेशल टीम का ऐलान
  • भारत के 5, न्यूजीलैंड के 4 और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को किया शामिल
  • अक्षर पटेल बने 12वें खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब टीम इंडिया ने जीत लिया है। इसके बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम एनाउंस की है। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में विजेता भारत के कप्तान रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया गया है। वहीं रनरअप टीम न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर समेत 4 खिलाड़ियों को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है।

भारत से इस टीम में सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान टीम से भी दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं होस्ट पाकिस्तान समेत टूर्नामेंट की बाकी की 5 टीमों में से किसी को इस स्पेशल टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

रोहित को नहीं मिली जगह

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती चार मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की अहम पारी खेली, जिससे टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य तक पहुंच सकी। रोहित के इस टूर्नामेंट में परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41, पाकिस्तान के खिलाफ 20, न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन बनाए। इस तरह टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुए उन्होंने 36 के औसत से कुल 180 रन बनाए।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बेस्ट टीम

इस टीम की कमान मिशेल सैंटनर को सौंपी गई है। इसके बाद टीम में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी हैं। वहीं टीम इंडिया से विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद समी और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरजई भी इस टीम का हिस्सा हैं। वहीं, अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।

Created On :   11 March 2025 2:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story