टी-20 वर्ल्ड कप 2024: आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइस मनी का किया एलान, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइस मनी का किया एलान, टूर्नामेंट जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश
  • वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में शुरू हुआ टूर्नामेंट
  • आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइस मनी का किया एलान
  • टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को मिलेंगे 20.36 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शुरुआती तीन दिनों में ही कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस बीच अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि कि आईसीसी ने इस मेगा इवेंट के लिए प्राइस मनी का एलान कर दिया है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों पर पैसों की जमकर बारिश होने वाली है।

चैम्पियन टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपए

आईसीसी की ओर से किए गए प्राइस मनी के एलान के मुताबिक, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपए (2.45 मिनियन डॉलर) की प्राइस मनी मिलेगी। यह मेगा इवेंट के इतिहास में विजेता टीम को मिलने वाली सबसे ज्यादा प्राइस मनी है। जबकि टूर्नामेंट की उपविजेता टीम को लगभग 10.64 करोड़ रुपए (1.28 मिलियन डॉलर) मिलेंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले तक पहुंचने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपए (787,500 डॉलर) दिए जाएंगे। जबकि सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को लगभग 3.17 करोड़ रुपए (382,500 डॉलर) मिलेंगे। वहीं 9वें से 12वें नंबर पर रहने वाली टीमों को लगभग 2.57 करोड़ रुपए (247,500 डॉलर) की प्राइस मनी मिलेगी। जबकि वहीं 13वें से 20वें नंबर पर रहने वाली टीमों को लगभग 1.87 करोड़ रुपए (225,000 डॉलर) का इनाम मिलेगा।

इवेंट की टोटल प्राइस मनी 93.51 करोड़

यही नहीं टीमों को हर एक मैच जीतने पर भी एक्स्ट्रा पैसे दिए जाएंगे। इस दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों को छोड़कर सभी टीमों को हर एक मुकाबला जीतने पर एक्स्ट्रा लगभग 25.89 लाख रुपए (31,154 डॉलर) मिलेंगे। इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने लगभग 93.51 करोड़ रुपए (11.25 मिलियन डॉलर) रुपए की प्राइस मनी तय की है।

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी

  • विजेता: करीब 20.36 करोड़ रुपए
  • उप-विजेता: 10.64 करोड़ रुपए
  • सेमीफाइनल: 6.54 करोड़ रुपए
  • दूसरे राउंड से बाहर होने पर: 3.17 करोड़ रुपए
  • 9वें से 12वें स्थान वाली टीम: 2.05 करोड़ रुपए
  • 13वें से 20वें स्थान वाली टीम: 1.87 करोड़ रुपए
  • पहले और दूसरे राउंड में जीत: 25.89 लाख रुपए

Created On :   3 Jun 2024 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story