India vs England: हर्षित राणा ने अपने नाम किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कपिल देव, जहीर और बुमराह जैसे लीजेंड्स को पीछे छोड़ा

हर्षित राणा ने अपने नाम किया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कपिल देव, जहीर और बुमराह जैसे लीजेंड्स को पीछे छोड़ा
  • भारत ने जीता नागपुर वनडे मैच
  • हर्षित राणा ने किया अपना वनडे डेब्यू
  • तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को किया आउट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। इस मैच को 4 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। उन्होंने इस मैच से अपना वनडे डेब्यू किया, साथ ही एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिसे अब तक कोई भारतीय अपने नाम नहीं कर सका।

बुमराह,कपिल और जहीर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

हर्षित ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और तीन इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया। तीसरा विकेट अपने नाम करते ही उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, हर्षित राणा अब क्रिकेट फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में तीन या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले इंडियन बन गए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

हर्षित राणा ने पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने नवंबर में खेले गए पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 48 रन देकर तीन विकेट लिए थे।

इसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। 31 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में हर्षित राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। अब इस मैच के एक सप्ताह के अंदर ही उन्होंने वनडे में डेब्यू करते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

हर्षित का इंटरनेशनल डेब्यू में प्रदर्शन

  • टेस्ट - 3/48 vs ऑस्ट्रेलिया, पर्थ
  • टी20 - 3/33 vs इंग्लैंड, पुणे
  • वनडे - 3/53 vs इंग्लैंड, नागपुर

Created On :   6 Feb 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story