भारतीय क्रिकेट: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- 'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं'
- इस महीने खत्म हो जाएगा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल
- गौतम गंभीर का नया हेड कोच बनना लगभग तय
- गंभीर ने हेड कोच बनने को लेकर बोली बड़ी बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई पिछले कुछ हफ्तों से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश कर रही है। इस महीने के अंत में मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई ने हेड कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे। इस बीच आवेदन प्रक्रिया खत्म होते-होत नए हेड कोच की तस्वीर लगभग साफ हो गई। भारतीय टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर नए हेड कोच बनने वाले हैं। हालांकि, अभी तक इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच अब गौतम गंभीर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हेड कोच बनना गंभीर के लिए गर्व की बात
बीसीसीआई ने नए भारतीय हेड कोच के लिए गौतम गंभीर का नाम तय कर लिया है। बोर्ड जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देगा। लेकिन इससे पहले अब गौतम गंभीर ने भी हेड कोच बनने को लेकर बात साफ कर दी है। गौतम गंभीर ने अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान कहा, "मैं भारतीय टीम को कोचिंग देना पसंद करूंगा। अपनी नेशनल टीम (भारतीय टीम) को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कैसे हो सकता है। मैं भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद नहीं करूंगा। यह 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करेंगे।"
गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में जीती केकेआर
इससे पहले गौतम गंभीर किसी भी टीम के लिए हेड कोच का पद नहीं संभाला है। वह भारतीय टीम के साथ भी पहली बार जुड़ रहे हैं। हालांकि, वह पिछले तीन सीजन से आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के मेंटॉर रह चुके हैं। साल 2022 और साल 2023 आईपीएल सीजन में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रहे। इस दौरान उन्होंने टीम को लगातार दो सीजन प्लेऑफ तक पहुंचाया। जबकि इस सीजन गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े। जहां उन्होंने केकेआर को तीसरी बार ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई। यही वजह है कि बीसीसीआई गौतम गंभीर को ही भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है।
Created On :   3 Jun 2024 3:01 PM IST