India vs England ODI series: इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह को मिल सकता है आराम, सिलेक्शन कमेटी करेगी रोहित और कोहली पर आखिरी फैसला

इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह को मिल सकता है आराम, सिलेक्शन कमेटी करेगी रोहित और कोहली पर आखिरी फैसला
  • जनवरी में इंगलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
  • बुमराह को मिल सकता है आराम
  • रोहित और विराट पर सिलेक्शन कमेटी लेगी निर्णय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तरह आराम दिया जा सकता है। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम चार मैचों में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। सीरीज का अभी एक मैच बाकी है। एक दिन पहले ही रोहित शर्मा ने बुमराह पर ज्यादा वर्कलोड होने की बात स्वीकार की है।

मेलबर्न टेस्ट के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा था, 'बेशक, बुमराह ने बहुत ज्यादा बॉलिंग की। हमें सभी गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के बारे में सोचना होता है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में हो, तो उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसा ही हमने बुमराह के साथ भी किया। तेज गेंदबाजों को लेकर हमें कई बार ध्यान रखना होता है, उन्हें लगातार बॉलिंग भी नहीं करा सकते। बुमराह के साथ भी हमने वर्कलोड का बहुत ध्यान रखा। मैं मैच के दौरान भी उनसे बात करता रहा कि वह बॉलिंग करने के लिए फिट फील कर रहे हैं या नहीं।'

बता दें कि बुमराह मंगलवार को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वे फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने सीरीज के 4 मैचों में अब तक 30 विकेट ले लिए हैं।

रोहित-कोहली पर सिलेक्शन कमेटी करेगी फैसला

सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंग्लैंड खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा। रोहित और कोहली का ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में अब तक प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। रोहित जहां तीन मैचों में केवल 33 रन बना पाए हैं तो वहीं कोहली ने भी 4 मैचों में 27 के एवरेज से केवल 167 रन बनाए हैं।

वहीं अगर बुमराह की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में वे बिना प्रैक्टिस के उतरेंगे यदि उनको आराम दिया जाता है, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बिना प्रैक्टिस के जाना होगा। क्योंकि, जसप्रीत ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेला था, जो कि वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था। बुमराह ने उस मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे।

Created On :   1 Jan 2025 12:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story