IPL 2025: CSK और RR के बीच होगा आज का दूसरा मुकाबला, हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी राजस्थान, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई

CSK और RR के बीच होगा आज का दूसरा मुकाबला, हार की हैट्रिक लगाने से बचना चाहेगी राजस्थान, जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी चेन्नई
  • आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है।
  • राजस्थान और चेन्नई होगी आमने-सामने
  • गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। आईपीएल 2025 में आज (रविवार) डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। पहला मैच दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला गया। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने होंगी। मैच गोवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों का इस सीजन का यह तीसरा मैच होगा। राजस्थान को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं चेन्नई को पहले मैच में जीत जबकि दूसरे में हार मिली थी। राजस्थान इस मैच को जीतकर जहां टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी, वहीं चेन्नई की नजर मुकाबले को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।

हेड टू हेड में चेन्नई आगे

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें चेन्नई का पलड़ा भारी है। चेन्नई ने 16 जबकि राजस्थान ने 14 मैच जीते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड बरसापारा (गोवाहाटी) में दोनों पहली बार भिड़ेंगे।

पिच रिपोर्ट और मौसम

बरसापारा की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। यहां पर अब तक हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस ग्राउंड पर खेले गए 5 IPL मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली। वहीं, इतने ही मुकाबले चेज करने वाली टीम ने जीते। एक मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 199 है, जो राजस्थान ने 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था।

बात करें मौसम की तो वह बिल्कुल साफ रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

राजस्थान रॉयल्स - रियान पराग (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और वनिंदू हसरंगा, शुभम दुबे।

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद, शिवम दुबे।

Created On :   30 March 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story