Champions Trophy 2025 Schedule: यहां होगा भिड़ेगीं भारत-पाकिस्तान की टीमें, सामने आया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
- पाकिस्तान में खेली जाएगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
- सामने आया टूर्नामेंट का शेड्यूल
- दुबई में खेला जाएगा भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी होने वाली है। अब इसके शेड्यूल का खुलासा हो गया है। ऐसे में अब फैन्स के सामने यह भी साफ हो गया है कि चिरप्रतिद्वंदी भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। बता दें कि मिनी वर्ल्डकप के नाम से प्रसिद्ध यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी पाकिस्तान में खेला जाएगा। हालांकि आईसीसी ने हाल ही में यह स्पष्ट कर दिया है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। भारत अपने मैच पाकिस्तान की जगह दूसरे मुल्क में खेलेगा।
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो यह मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 21 दिसंबर की रात को ही पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई के चीफ नाहयान अल मुबारक के बीच एक मीटिंग हुई है। जिसमें यह तय हुआ है कि भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
हाइब्रिड मॉडल के तहत होंगे मैच
आईसीसी ने गुरुवार को ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर यह फैसला सुनाया था कि अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच होस्ट देश पाकिस्तान की जगह दूसरे देश में खेलेगा। इसी के साथ आईसीसी ने यह भी साफ किया था कि साल 2024 से 2027 के बीच होने वाले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी किसे दी जाएगी।
अगले साल होने वाला महिला टी20 वर्ल्डकप की मेजबानी भारत को दी गई है। वहीं 2026 में होने वाला टी20 पुरुष वर्ल्डकप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इसकी बड़ी वजह है कि पाकिस्तान ने भी भारत में कोई आईसीसी इवेंट खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में टी20 वर्ल्डकप में अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान श्रीलंका में खेलेगी।
Created On :   22 Dec 2024 11:29 PM IST