Champions Trophy 2025: भारत के इनकार पर पीसीबी ने आईसीसी से मांगा जवाब, पत्र लिखकर पूछा - जब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आ चुके तो भारत क्यों नहीं?

भारत के इनकार पर पीसीबी ने आईसीसी से मांगा जवाब, पत्र लिखकर पूछा - जब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आ चुके तो भारत क्यों नहीं?
  • भारत ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से किया इनकार
  • पीसीबी पत्र लिखकर आईसीसी से मांगा स्पष्टीकरण
  • पाकिस्तान पर मंडराया मेजबानी छिनने का खतरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने को लेकर आईसीसी से जवाब मांगा है। पीसीबी का कहना है कि जब ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पाकिस्तान का दौरा कर चुके तो टीम इंडिया क्यों इससे इनकार कर रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि यदि सुरक्षा कारणों के चलते भारत, पाकिस्तान नहीं आ रहा तो पिछले दिनों न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। फिर भारत को यहां आने में क्या तकलीफ हो रही है।

बता दें कि पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है। लेकिन भारत ने इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान को बीते साल एशिया कप की मेजबानी भी मिली थी। उस समय भी टीम इंडिया ने वहां खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद फाइनल समेत भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराया था।

फिर मंडराया मेजबानी छिनने का खतरा

भारत के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद एशिया कप की तरह ही पाकिस्तान के हाथ चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने का खतरा मंडराने लगा है। आईसीसी ने भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने की जानकारी पीसीबी को दे दी है। इसके बाद अब पीसीबी पाकिस्तान की सरकार से इसको लेकर सलाह मांगी है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यदि पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जाएगी तो वो इस टूर्नामेंट हिस्सा लेने से इनकार कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या फिर साउथ अफ्रीका को सौंपी जा सकती है। पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने इस मामले पर कहा है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से हर बार यह उम्मीद न की जाए कि वह हमेशा की तरह अच्छाई से ही पेश आएगा।

Created On :   12 Nov 2024 4:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story