Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव! जानें वजह

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव! जानें वजह
  • भारत ने जीत के साथ किया चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
  • पाकिस्तान के खिलाफ नहीं होगा प्लेइंग इलेवन में बदलाव
  • पंत और अर्शदीप को इस मैच में भी नहीं मिलेगा मौका!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया। बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम का अगला मुकाबला 23 फरवरी को चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को खिलाया था।

हर्षित ने टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित करते हुए तीन विकेट झटके। वहीं दूसरी तरफ बुमराह के बाहर होने के बाद टीम के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी पर आ गई थी। उन्होंने इस जिम्मेदारी बखूबी निभाया और पांच विकेट झटके। इस तरह उन्होंने टीम को बुमराह की कमी नहीं खलने दी। ऐसा ही मामला ऋषभ पंत को लेकर भी है।

दरअसल, कोच गंभीर और कप्तान रोहित ने केएल राहुल को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया। जबकि पंत बेंच पर बैठे रहे। राहुल ने इस मैच में महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 41 रनों की पारी खेली और टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे या फिर पुरानी टीम के साथ ही मैदान में उतरेंगे।

अगर पिछले मैच को देखा जाए तो टीम में बदलाव के चांस न के बराबर है। क्योंकि इस मैच को जीतने के लिए भारत कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा। रोहित अपनी मैच विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ ही इस मैच में उतरना चाहेंगे।

बता दें कि भारत का दुबई के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने अब तक यहां 7 मैच खेले हैं जिनमें से 6 में उसे जीत मिली है जबकि एक टाई रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारी है। उसने दो बार पाकिस्तान को यहां शिकस्त दी है।

Created On :   21 Feb 2025 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story