Champions Trophy 2025: हार्दिक पांड्या ने मारा सुपर सिक्स तो झूमने लगीं 'गर्लफ्रेंड' जैस्मिन वालिया, वायरल हो रहा वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 28 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। अपनी पारी में पांड्या ने चार गंगनचुंबी छक्के लगाए। इनमें से एक तो 106 मीटर लंबा था। इस सिक्स को देखकर विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर समेत पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा।
पांड्या के इस छक्के बाद उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी खुशी में उछल पड़ीं। बता दें कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच में टीम इंडिया का सपोर्ट करते हुए देखा जा रहा है और जिस समय हार्दिक पांड्या बैटिंग करते हैं उस समय तो उनकी खुशी देखते ही बनती है। जो कि दोनों के बीच खास रिश्ता होने की बात पुख्ता करते हैं।
मुकाबले की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और भारत के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। जिस समय वह आउट हुएतब लक्ष्य और बची हुई गेदें लगभग बराबर थीं। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 24 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। इस छोटी मगर अहम पारी में पांड्या ने 1 चौका और तीन छक्के जड़े।
हार्दिक पांड्या ने मारा 106 मीटर का छक्का
45वें ओवर की पांचवी गेंद पर पांड्या ने मैच का सबसे लंबा छक्का मारा, जिसकी लंबाई 106 मीटर थी। इस छक्के को देखकर सभी देशवासी खुश हो गए। इस दौरान स्टेडियम में बैठी उनकी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी काफी खुश नजर आईं।
खिताब से एक कदम दूर भारत
265 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के साथ भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में पहुंच गया। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि टूर्नामेंट का फाइनल अब पाकिस्तान में नहीं बल्कि 9 मार्च को दुबई में होगा। बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा।
Created On :   4 March 2025 10:54 PM IST