Champions Trophy 2025: आतंकवादियों के निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट, 16 साल पहले इस टीम पर हुआ था जानलेवा हमला

आतंकवादियों के निशाने पर चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट, 16 साल पहले इस टीम पर हुआ था जानलेवा हमला
  • पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी
  • आतंकी संगठन आईएसकेपी कर रहा हमले की प्लानिंग
  • खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत 8 टीमें खेल रही हैं। इनमें से 7 टीमें पाकिस्तान में जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। इस बीच मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चैंपियंस ट्रॉफी पर अब आतंकी खतरा मंडराने लगा है।

इस खबर से क्रिकेट फैंस की टेंशन बढ़ गई है। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब पड़ोसी मुल्क में ऐसा हो रहा है। इससे पहले भी वहां क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले हो चुके हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पाकिस्तान पहुंच रहे हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो ने अलर्ट जारी किया है। पीआईबी के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) ने कथित तौर पर पाकिस्तान में मैच देखने आए विदेशियों को निशाना बनाने की रणनीति बनाई है।

अपहरण की साजिश रच रहा है आतंकी संगठन

खुफिया एजेंसी के मुताबिक आतंकी संगठन फिरौती के लिए विदेशियों को किडनैप करने की साजिश कर रहा है। आईएसकेपी खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए वह उन बाहरी इलाकों में किराए पर घर लेने की प्लानिंग कर रहा है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। वहां केवल रिक्शा और मोटर साइकिल से ही जाया जा सकता है।

16 साल पहले श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में क्रिकेट टूर्नामेंट पर आतंकी साया मंडराया हो। इससे पहले साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर भी पाकिस्तान आतंकी हमला हुआ था। दरअसल, श्रीलंकाई टीम साल 2009 की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर थी। इस दौरान उस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।

लाहौर में खेले गए टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, अजंथा मेंडिस, थिलन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चामिंडा वास घायल हो गए थे। हमले के बाद टीम दौरा बीच में छोड़कर पाकिस्तान से लौट आई थी।

Created On :   24 Feb 2025 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story