Champions Trophy Cash Prize: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने की 58 करोड़ कैश प्राइज देने की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने की 58 करोड़ कैश प्राइज देने की घोषणा
  • टीम इंडिया को मिलेगा 58 करोड़ का कैश प्राइज
  • बीसीसीआई ने किया ऐलान
  • प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे 3 करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तानी की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी को भारतीय टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से खुश होकर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने गुरुवार को इनाम देने की घोषणा की है। बोर्ड टीम को 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा।

प्रत्येक खिलाड़ी को मिलेंगे 3-3 करोड़

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को 3-3 करोड़ रुपए, मुख्य कोच को 3 करोड़ रुपए, सहायक कोचिंग स्टाफ को 50 लाख रुपए मिलेंगे। BCCI के अधिकारियों को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। चयन कमेटी के सदस्यों को भी 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।

एक भी मैच नहीं हारी टीम

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अजेय रही थी। टीम ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद उसने मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से और न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया था। वहीं सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। फाइनल में टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरा ICC टाइटल जीता था। रोहित ने पिछले साल 29 जून को भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जिताया था। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने पिछला खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में 2013 में जीता था। तब फाइनल में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था।

Created On :   20 March 2025 6:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story