Champions Trophy 2025: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले घुटनों पर आई, कप्तान समेत 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर!

वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने से पहले घुटनों पर आई, कप्तान समेत 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर!
  • आस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी अभियान को लगा झटका
  • कप्तान समेत चार स्टार खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा
  • टीम में शामिल मार्क स्टोइनिस ने किया संन्यास का ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस मेगाइवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक नहीं बल्कि चार झटके लगे हैं। हाल ही में टीम के धाकड़ ऑलराउंडर मार्क स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा टीम के कप्तान पैट कमिंस भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कमिंस के नेतृत्व में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2023 में वनडे वर्ल्डकप जीता था। ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है।

चार खिलाड़ी हुए टूर्नामेंट से बाहर

कप्तान पैट कमिंस को भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट लगी थी। वह अभी तक इस चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इसी तरह टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2023 के विश्वकप का विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उनको भी पिंडली में चोट आई है। वह अंतिम बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट खेलते नजर आए थे।

खराब फॉर्म के चलते मार्श हुए बाहर

इन दोनों के अलावा टीम के धांसू ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड से बाहर हो चुके थे। वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद कमर में चोट की समस्या ने कंगारू टीम को झटका दिया था।

स्टोइनिस हुए रिटायर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उनके इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी गई थी। ऐसे में उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को जोरदार झटका लगा है। स्टोइनिस लोवर-मिडिल ऑर्डर के दमदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बढ़िया गेंदबाजी ऑप्शन थे।

Created On :   6 Feb 2025 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story