क्रिकेट: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा, वनडे वर्ल्ड कप में मेंटरशिप के लिए अजय जडेजा ने नहीं लिए थे कोई पैसे
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा
- वर्ल्ड कप में मेंटरशिप के लिए जडेजा ने नहीं लिए कोई पैसे
- जडेजा की मेंटरशिप में अफगानिस्तान का शानदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेटॉर थे। अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों का हराकर बड़े उलटफेर किए थे। अफगान टीम के इस प्रदर्शन के पीछे अजय जडेजा का हाथ माना जा रहा था। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा था कि जडेजा ने अफगान टीम के साथ जुड़ने के लिए बड़ी रकम चार्ज की होगी।
एसीबी के सीईओ ने किया खुलासा
लेकिन अब लगभग छह महीने बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि जडेजा ने मेटरशिप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई पैसे नहीं लिए थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने अरैना न्यूज से बात करते हुए खुलासा किया कि अजय जडेजा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपनी सर्विसेज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई भी पैसा लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा था कि आप अच्छा खेलें। मुझे बस इतना ही पैसा और इनाम चाहिए।
अफगान टीम का शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। हशमतुल्लाह शाहीदी की अगुवाई और अजय जडेजा की मेंटरशिप में अपगान टीम ने इस मेगा इवेंट में कई बड़ी टीमों को मात दी थी। अफगानिस्तान टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर सभी को चौंका दिया था। अफगान टीम टूर्नामेंट में 9 मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर रही थी।
Created On :   14 Jun 2024 9:20 PM IST