भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान रोहित, शुभमन और जुरेल का जलवा, पांच विकेटों से जीती भारतीय टीम, टेस्ट सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त
- रांची टेस्ट पांच विकेटों से जीती भारतीय टीम
- टेस्ट सीरीज में बनाई 3-1 की अजेय बढ़त
- कप्तान रोहित, शुभमन और जुरेल का जलवा
डिजिटल डेस्क, रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस सीरीज के चौथे मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (55 रन), शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39 रन) की शानदार पारियों के दम पर पांच विकटों से जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़ बना ली है।
रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक
भारतीय टीम को मुकाबले के तीसरे दिन के अंत में चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला था। दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना दिए थे। चौथे दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 152 रनों की जरूरत थी। तीसरे दिन के अंत में शानदार बल्लेबाजी करने वाली रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग ने आज सुबह भी अपनी साझेदारी जारी रखी। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 84 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। लेकिन यशस्वी जायसवाल सेट होने के बाद 37 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा शानदार अर्धशतक लगातार भारतीय टीम के स्कोर को सौ रनों के बेहद करीब पहुंचा दिया।
शुभमन और जुरेल ने पहुंचाया जीत के पार
एक समय पर आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (55 रन) के पवेलियन लौटने के बाद मुश्किलों में फंस गई। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले युवा स्पिनर शोएब बशीर ने एक के बाद एक रजत पाटीदार (0 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन) और सरफराज खान (0 रन) को पवेलियन भेजकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। लेकिन पिछले दो मैचों से दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल (नाबाद 52 रन) ने एक छोर को संभाले रखा। जिनका साथ पहली पारी के हीरो ध्रुव जुरेल(नाबाद 39 रन) ने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में छठवें विकेट के लिए नाबाद 72 रनों की साझेदारी निभाकर भारतीय टीम को मुकाबले में जीत दिलाई।
Created On :   26 Feb 2024 1:48 PM IST