भारतीय क्रिकेट: छह महीने बाद भी वर्ल्ड कप फाइनल की हार नहीं भूला पाए कप्तान रोहित शर्मा, एक बार फिर से छलका दिल का दर्द
- 19 नवंबर को भारत को मिली थी खिताबी हार
- वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी थी मात
- छह महीने बाद भी नहीं भूला पाए रोहित शर्मा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति पिछले साल 19 नवंबर की तारीख शायद ही कभी भूला पाए। यह वही दिन है जब भारतीय टीम के हाथों से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सुनहरा मौका छूट गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इस बात को अब छह महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस हार को नहीं भूला पाए हैं। अब टी-20 वर्ल्ड कप के बीच एक बार फिर से रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दर्द छलका है।
हार कबूल करने में लगे दो-तीन दिन
दरअसल, भारतीय टीम इस समय वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। यहां भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ एकतरफा जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। लेकिन इस मेगा इवेंट के बीच 'एडिडास इंडिया' से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगले दिन उठा, तो मुझे नहीं पता था कि पिछली रात क्या हुआ। मैं अपनी पत्नी के साथ बात कर रहा था और बोला, 'पिछली रात जो भी हुआ वो बुरा सपना था? मुझे लगता है फाइनल अगले दिन है।' मुझे यह एहसास करने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम हार गए।"
फाइनल तक अजेय थी भारतीय टीम
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन दिखाया था। इस मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल सहित लगातार दस मुकाबले में जीतकर फाइनल में पहुंची थी। इस दौरान टीम को एक ही मुकाबले में हार नहीं मिली थी। लेकिन अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में 'मेन इन ब्लू' को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। तब से लेकर आज तक लगभग छह महीने बीत जाने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों लेकर फैंस तक कोई भी इस हार को नहीं भूला सका है।
Created On :   6 Jun 2024 2:59 PM IST