बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: बैटिंग ऑर्डर के फ्लॉप होने से लेकर विराट की खराब फॉर्म तक, ये हैं सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बड़े कारण

बैटिंग ऑर्डर के फ्लॉप होने से लेकर विराट की खराब फॉर्म तक, ये हैं सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बड़े कारण
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया ने जमाया कब्जा
  • भारत को सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हराया
  • बुमराह का इंजर्ड होना और विराट कोहली का खराब फॉर्म बना हार की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की रविवार को समाप्ति हो गई। इस सीरीज के सिडनी में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस हार के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरुरी था।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सीरीज के पिछले चार मैचों की तरह सिडनी में भी फ्लॉप रहा। यही भारत की हार की सबसे बड़ी वजह भी बना। दूसरा बड़ा कारण भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना भी रहा, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में बॉलिंग नहीं कर पाए। आइए जानते हैं उन कारणों को जिसके चलते इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

बैटिंग ऑर्डर का फ्लॉप होना

सीरीज के बाकी मैचों की तरह इस मैच में भी भारत का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप रहा। खास कर टॉप ऑर्डर ने सबसे ज्यादा निराश किया। सिडनी टेस्ट में केवल ऋषभ पंत ही कुछ देर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रनों का स्कोर नहीं बना पाया। यशस्वी, राहुल, शुभमन और विराट चारों ही टॉप ऑर्डर प्लेयर्स अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

पंत को नहीं मिला साथ

पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने के बाद भी टीम इंडिया ने अपनी बॉलिंग के दम पर 4 रन की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में पंत ही 61 रन बना पाए। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। जिस समय पंत आउट हुए, उस समय टीम इंडिया का स्कोर 124 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद टीम के अगले 5 बल्लेबाज स्कोर बोर्ड में केवल 33 रन ही जोड़ सके, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का मामलूी टारगेट मिला।

बुमराह का इंजर्ड होना

जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन पहली पारी में बॉलिंग करने के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद वह स्कैन कराने के लिए गए, जहां बैक स्पास्म की शिकायत सामने आई। जिसके चलते वह दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके। जिससे हुआ यह कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाई।

विराट का फिर फेल होना

टेस्ट मैचों में अपनी पुरानी लय पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट के लिए अच्छा मौका था। फैंस को उम्मीद भी थी कि वह अपनी खोई हुई लय इस दौरे में पा लेंगे और जमकर रन बनाएंगे। उन्होंने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी कर भी ली थी। लेकिन बाकी के 4 मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सके। सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में वह 17 और 6 रन का स्कोर ही बना सके। विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाज का फ्लॉप होना भी टीम इंडिया की हार का एक बहुत बड़ा कारण बना।

Created On :   6 Jan 2025 1:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story