बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: सिडनी टेस्ट में भारत को मिली शर्मनाक हार, WTC फाइनल की रेस से हुआ बाहर

सिडनी टेस्ट में भारत को मिली शर्मनाक हार, WTC फाइनल की रेस से हुआ बाहर
  • सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया
  • 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की रेस से बाहर हुआ भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा व अंतिम मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार मिली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि 10 साल में पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया से सीरीज जीती थी।

रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 141/6 से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम कल के स्कोर में 16 रन ही जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 162 रन का टारगेट मिला, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मेजबान टीम की ओर से ट्रैविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, उस्मान ख्वाजा ने 41 और सैम कोंस्टास ने 22 रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। वहीं एक विकेट सिराज के खाते में आया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हुई, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी।

WTC फाइनल की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया

इस हार के साथ ही भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। मैच हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 50.00% रह गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 63.73 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा।

Created On :   5 Jan 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story