बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: अगर टीम इंडिया को करनी है सिडनी फतेह तो बनाने होंगे इतने रन, कंगारूओं की बढ़ जाएंगी मुश्किलें
- रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट
- टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 145 रन
- बल्लेबाजों के बाद भारत के बॉलरों को करना होगा दमदार प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 4 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
भारतीय टीम अभी भी यह मैच जीत सकती है। लेकिन इसके लिए सभी 11 खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत की जरूरत होगी। कल बल्लेबाजों के साथ बॉलिंग और फील्डिंग में भी कमाल दिखाना होगा। अगर टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 250-275 रनों के बीच का स्कोर खड़ा कर देती है तो मेजबान की दिक्कत बढ़ जाएगी। यह मुकाबला काफी हद तक भारत के पक्ष में चला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया को बॉलिंग में भी कमाल दिखाना होगा।
टीम इंडिया के इन गेंदबाजों पर होगी जिम्मेदारी
इस सीरीज में बुमराह की तेज गेंदों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान भी कंगारूओं के 2 विकेट झटके थे। लेकिन वे दूसरे दिन मैच के बीच से ही बाहर चले गए थे। दरअसल, उनकी पीठ में परेशानी है। अब वे तीसरे दिन मैदान पर आएंगे या नहीं, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पहली पारी में बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए थे। वहीं नीतीश रेड्डी के खाते में 2 विकेट आए थे। यदि दूसरी पारी में भी भारत के इन गेंदबाजों का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो भारत की जीत बेहद आसान हो जाएगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
Created On :   5 Jan 2025 1:00 AM IST