बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म सिडनी में भी जारी, 185 रनों पर ढेर हुई टीम, रोहित की जगह खेल रहे गिल ने बनाए सिर्फ इतने रन

भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म सिडनी में भी जारी, 185 रनों पर ढेर हुई टीम, रोहित की जगह खेल रहे गिल ने बनाए सिर्फ इतने रन
  • सिडनी में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच
  • फिर फ्लॉप हुई टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप
  • ऑस्ट्रेलियाई पेसरों के सामने नहीं टिक पाया भारत का टॉप ऑर्डर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उसका यह फैसला गलत साबित हुई और पूरी टीम महज 185 रनों पर ऑलआउट हो गई। केवल ऋषभ पंत ही कुछ देर ऑस्ट्रेलियाई बॉलरों का सामना कर पाए। उन्होंने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

शुक्रवार को स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन है। उस्मान ख्वाजा 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उनके ओपनिंग जोड़ीदार सैम कोंस्टास 7 रन पर नाबाद लौटे हैं।

रोहित की गिल बने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

इस मैच में टीम इंडिया ने अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ड्रॉप किया था। उनकी जगह शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। हालांकि गिल कुछ ज्यादा नहीं कर सके और उन्होंने 2 चौके और एक छक्के की मदद से केवल 20 रन ही बनाए। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर हुआ ध्वस्त

पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। टीम ने पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर खो दिया। केएल राहुल सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को दूसरा झटका 17 रन से स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल ने 10 रन बनाए। इसके बाद टीम को तीसरा झटका 57 रन के स्कोर पर शुभमन गिल (20) के रूप में लगा। इस तरह पहले सेशन में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धवस्त होकर पवेलियन लौट गया।

टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर लंबे समय तक जम नहीं सका। टीम को चौथा झटका 72 रन के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में लगा। वह एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 17 बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद 120 रन पर पांचवां विकेट ऋषभ पंत का गिरा। पंत ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन स्कोर किए। इसकी अगली ही गेंद पर पिछले मैच के शतकधारी नितीश रेड्डी गोल्डन डक का शिकार हुए।

185 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया

इसके बाद टीम को सातवां झटका 137 रन पर रवींद्र जडेजा के रूप में, आठवां 148 रन पर वाशिंगटन सुंदर के रूप में, नौवां 168 रन पर प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में और दसवां झटका 185 रन पर बुमराह के रूप में लगा। जडेजा ने 26, सुंदर 14, कृष्णा ने 03 और बुमराह ने 3 चौके लगाकर 22 रन बनाए।

सिडनी टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारत - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।

Created On :   3 Jan 2025 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story