Border-Gavaskar Trophy: रोहित की जगह गिल को मिल सकता है मौका, दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ये हो सकती है सिडनी टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित की जगह गिल को मिल सकता है मौका, दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ये हो सकती है सिडनी टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • शुक्रवार से शुरू होगा सिडनी टेस्ट
  • टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव
  • रोहित शर्मा की जगह खेल सकते हैं शुभमन गिल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला कल से सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का पहला मैच भारत ने और दूसरा-चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।

टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बदलाव

भारत प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना पक्का है। तेज गेंदबाज आकाश दीप के चोटिल होने की वजह से सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। सिडनी की पिच ऑस्ट्रेलिया के बाकी के ग्राउंड्स की पिचों से अलग है। यहां पेस के मुकाबले स्पिन को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया है। उनकी जगह ब्यू वेबस्टर मौका दिया गया है जो कि इस मैच के साथ टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे।

रोहित की जगह गिल को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर रख सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो उनकी जगह शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे। वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत होंगे।

मेलबर्न के जैसे तीन ऑलराउंडरों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में तीन ऑलराउंडर खिलाए थे। इसमें दो स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर थे। वहीं, नीतीश रेड्डी बतौर पेसर ऑलराउंडर के रूप में टीम का हिस्सा थे। सिडनी टेस्ट के स्पिन फ्रैंडली होने के चलते इस मैच में भी भारत की टीम इसी कॉबिनेशन के साथ उतर सकती है।

भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

Created On :   2 Jan 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story