बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: बुमराह के शोर मचाने का इशारा करने से लेकर सिराज के साइलेंट पोज तक, ये रहे मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के मोमेंट्स

बुमराह के शोर मचाने का इशारा करने से लेकर सिराज के साइलेंट पोज तक, ये रहे मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के मोमेंट्स
  • मेलबर्न टेस्ट में दिखे रोमांचक मोमेंट्स
  • बुमराह का फैंस की तरफ शोर मचाने का इशारा
  • विकेट के बाद सिराज ने दिया साइलेंट पोज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त 333 रन हो गई है। नाथन लायन 41 और स्कॉट बोलैंड 10 आखिरी जोड़ी के रूप में नाबाद लौटे। दोनों के बीच दसवें विकेट के लिए 55 रनों की अहम साझेदारी हुई है। मैच के चौथे दिन कई शानदार मोमेंट्स देखने को मिले, जिससे इस मैच और सीरीज का रोमांच कई गुना बढ़ गया। आइए जानते हैं उन मोमेंट्स के बारे मे....

बुमराह का फैंस की तरफ शोर मचाने का इशारा

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड कर शानदार ढंग से जश्न मनाया। उन्होंने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर कोंस्टास को बोल्ड करने केबाद फैंस को शोर मचाने का इशारा किया। दरअसल, इससे पहले कोंस्टास ने बुमराह को पहली पारी में दो छक्के मारे थे, जिसके बाद वे मेजबान टीम के प्रशंसकों के फेवरेट बन गए थे। इसके अलावा जब भारत की पहली पारी में कोहली आउट हुए तो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कोंस्टोस ने दर्शकों की तरफ शोर मचाने का इशारा किया था। इसके बाद जब बुमराह ने कोंस्टांस को आउट तो उन्होंने भी ऐसा ही इशारा किया।

सिराज का साइलेंट पोज

भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने साइलेंट पोज को लेकर चर्चा में रहे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 19वें ओवर में सिराज ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई फैंस की तरफ चुप रहने का इशारा किया। इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज की खिंचाई कर रहे थे, जिसकी वजह उनका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से विवाद था।

य़शस्वी ने ड्रॉप किए तीन कैच

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़े। उन्होंने चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा, 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन और 49वें ओवर में पैट कमिंस का कैच छोड़ा।

राहुल ने पकड़ा हैरतंगेज कैच

ऑस्ट्रेलिया पारी के 82वें ओवर में भारत के केएल राहुल ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा। ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन के बल्ले को छूती हुई थर्ड स्लिप में खड़े फील्डर केएल राहुल के पास गई। राहुल के हाथ से लगकर गेंद नीचे गिरी, लेकिन राहुल ने अपने पैरों से गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद गेंदबाज बुमराह सहित पूरी टीम जश्न मनाने लगी, तभी अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया।

Created On :   29 Dec 2024 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story