बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मेलबर्न में दूर होगा टीम इंडिया का 'हेडेक', रोहित एंड कंपनी ने बनाया खास प्लान
- मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट
- डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज बेहद अहम है यह मैच
- टीम इंडिया ने शुरू की तैयारियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर है, क्योंकि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए मैच दोनों ही टीमों को जीतना बेहद जरुरी है।
हेड को रोकने के लिए टीम इंडिया ने बनाया खास प्लान
मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया ने खास प्लान बनाया है। खास तौर पर ट्रेविस हेड के लिए जो कि इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े सिरदर्द बने हुए हैं। उन्होंने इस सीरीज में अब तक दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 409 रन बनाए हैं। रविवार को भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उनसे ट्रेविस हेड को लेकर सवाल पूछा गया।
आकाश दीप ने कहा, 'जो प्लान है वो तो पूरा नहीं बता सकते। वो भी तैयार हो जाएंगे। तेज गेंदबाजों के तौर पर हम एक ही तरह की गेंदें फेंकेंगे और अपनी गेंदबाजी में अनुशासन बनाए रखेंगे। हम दोनों तरफ से गेंदबाजी करेंगे, पिच और परिस्थितियों का आकलन करेंगे और उसके अनुसार योजना बनाएंगे।'
'हेड को होती है शॉर्ट गेंदों से दिक्कत'
आकाश दीप ने हेड को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'मैं समझता हूं कि ट्रेविस हेड खासतौर पर शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। हम उन्हें क्रीज पर जमने नहीं देंगे। हम विशेष एरिया को टारगेट करेंगे और उन्हें गलतियां करने के लिए मजबूर करेंगे, जिसके कारण हमारे लिए मौके बनेंगे।'
कोहली, बुमराह और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए आकाशदीप ने कहा, 'मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया हूं। मुझे जसप्रीत बुमराह पर भरोसा है और वह जो छोटी-छोटी बातें कहते हैं, उनसे मुझे काफी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि पिच से मिल रही मदद से उत्साहित न हों और इससे मुझे अच्छी गेंदबाजी करने में मदद मिली।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में नौसिखिए नहीं लग रहे हैं। इसका श्रेय काफी हद तक विराट कोहली और रोहित शर्मा को जाता है, जो गेंदबाजों को लगातार फीडबैक देते रहते हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर हमारे पास सिर्फ प्रोसेस होता है, नतीजा हमारे हाथ में नहीं होता। मैं अपने अनुशासन, अपनी लाइन और लेंथ पर टिके रहने की कोशिश करता हूं. उम्मीद करता हूं कि यह कारगर साबित होगा।'
Created On :   22 Dec 2024 5:59 PM IST