बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: पंत की सबसे तेज फिफ्टी, बुमराह बने हाईएस्ट विकेट टेकर, कोहली 10वीं बार सिंगल डिजिट पर आउट, सिडनी टेस्ट में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 4 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया पहली पारी में 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी।
बने कई रिकॉर्ड्स
सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के कुल 15 विकेट एक दिन में गिरे। आज के दिन भारतीय प्लेयर्स के नाम कई चाहे अनचाहे रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। आइए जानते हैं उनके बारे में...
- विराट कोहली ने एक सीजन में 10 वीं बार सिंगल डिजिट का स्कोर पर आउट हुए। इस तरह उन्होंने अपने हमवतन और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी की। दोनों ही 2024-25 सीजन में दस बार 10 या उससे कम के स्कोर पर आउट हुए हैं।
- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली को टेस्ट में शनिवार को पांचवीं बार आउट किया। इसके पहले मेलबर्न में भी उन्होंने कोहली को काफी परेशान किया था। कोहली अब तक बोलैंड के खिलाफ केवल 38 रन ही बना सके हैं।
- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बीते 70 साल में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है, जब दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 200 से कम के स्कोर पर सिमट गई हो। भारत ने इस मैच की पहली पारी में 185 और ऑस्ट्रेलिया ने 181 रन बनाए। इससे पहले साल 1979-80 में इंग्लैंड (123) और ऑस्ट्रेलिया (145) रन पर ऑलआउट हो गई थी।
- ऋषभ पंत ने आज शानदार बैटिंग करते हुए महत्वपूर्ण 66 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद वो बेन स्टोक्स और सर विवियन रिचर्ड्स के बाद तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 2 बार 150 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से हाफ सेंचुरी लगाई है।
- सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह किसी एक विदेशी दौरे पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वे इस सीरीज में अब तक 32 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1977-78 में एक सीरीज में 31 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़े -गेंदबाजों के नाम रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की बढ़त, 4 विकेट बाकी
भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें
भारत - जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया - पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
Created On :   5 Jan 2025 1:37 AM IST