Border-Gavaskar Trophy: ब्रिसबेन टेस्ट में कोहली रचेगें 'विराट' इतिहास, पीछे छूट जाएंगे सचिन और लारा जैसे दिग्गज
- ब्रिसबेन के गाबा में कल से शुरू होगा तीसरा टेस्ट
- कोहली कंगारूओं के खिलाफ खेलेंगे 100वां इंटरनेशनल मैच
- शतक लगाकर बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस मैच के साथ ही वो कंगारूओं के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे प्लेयर बन जाएंगे। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 110 मैच खेले हैं।
बना सकते हैं यह बड़ा रिकॉर्ड
विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ खेले 99 मैचों में अब तक 17 शतक लगाए हैं। जिनमें से 9 बार वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 7 में से 6 शहरों में शतक लगाए हैं, केवल ब्रिस्बेन ही एक ऐसा शहर है, जहां वह शतक नहीं मार पाए हैं। कल से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर वह ऑस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट शहरों में सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन सकते हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के जिन 6 में शतक लगाए हैं, वो हैं - एडिलेड, मेलबर्न, पर्थ, होबार्ट, कैनबरा और सिडनी। एडिलेड में उन्होंने 5 शतक लगाए हैं जो कि किसी भी विदेशी प्लेयर्स द्वारा मारे गए सबसे ज्यादा शतक हैं। मेलबर्न और पर्थ में उनके नाम 2-2 और होबार्ट, कैनबरा और सिडनी में 1-1 शतक दर्ज है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेटों में विराट का बल्ला जमकर बोलता है। वह अब तक कंगारूओं के खिलाफ 27 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी-20 खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 50 से ज्यादा के एवरेज से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 सेंचुरी और 27 फिफ्टी निकल चुकी हैं। सबसे खास बात यह है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर रन बरसाते हैं। उन्होंने अपनी 17 में से 10 सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया में ही लगाई हैं।
यही नहीं विराट की मौजूदगी में भारत ने कंगारूओं को 47 फीसदी मैचों में शिकस्त दी है। विराट के टीम में रहते इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 10 टेस्ट, 21 वनडे और 15 टी-20 हराए। तीनों फॉर्मेट में जब भी विराट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47% में जीत हासिल की। वहीं, 44% में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि बाकी मुकाबले बेनतीजा और ड्रॉ रहे।
Created On :   13 Dec 2024 6:07 PM IST