टी-20 वर्ल्ड कप 2024: आतंकियों के निशाने पर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, आईएसआईएस से मिली लोन वुल्फ अटैक की धमकी

आतंकियों के निशाने पर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, आईएसआईएस से मिली लोन वुल्फ अटैक की धमकी
  • आतंकियों के निशाने पर भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
  • आईएसआईएस से मिली लोन वुल्फ अटैक की धमकी
  • न्यूयॉर्क में 9 जून को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इसी हफ्ते रविवार से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले पहले न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सेफ्टी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके पीछे की वजह आईएसआईएस की ओर से मिली आतंकी हमले ही धमकी है। हालांकि, इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईएसआईएस ने धमकी दी है।

लोन वुल्फ अटैक की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएसआईएस-के (इस्लाम‍िक स्टेट खुरासान) ने 'लोन वुल्फ' अटैक करने की धमकी दी है। इसको लेकर आईएसआईएस की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में स्वतंत्र हमलावरों से महामुकाबले में बाधा पहुंचाने का आदेश दिया गया है। इस हैरान कर देने वाली खबर को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी बात कही है। 'लोन वुल्फ' अटैक का मतलब कोई भी व्यक्त‍ि खुद ही प्लान‍िंग कर किसी मकसद को अंजाम दे सकता है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आंतकी हमले की धमकी के बीच टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों सहित भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि उनकी सेफ्टी को लेकर अधिकारियों से बात हुई है। वह सभी मिलकर काम कर रहे हैं। होचुल ने पोस्ट में लिखा, "क्रिकेट विश्व कप की तैयारी में मेरी टीम फेडरल और कानूनी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। हम मैच में उपस्थित लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे।"

Created On :   30 May 2024 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story