टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले मिस्बाह उल हक ने उड़ाई पाकिस्तानी टीम की धज्जियां, यूएसए के खिलाफ मिली हार पर सुनाई खरी-खोटी
- कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
- मिस्बाह उल हक ने उड़ाई अपनी ही टीम की धज्जियां
- यूएसए के खिलाफ मिली हार पर सुनाई खरी-खोटी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। रविवार को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है। जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के लिए इस मेगा इवेंट की शुरुआत बिल्कुल ही विपरीत रही है। जहां भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज किया था। वहीं पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मुकाबले में मेजबान यूएसए के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। अब पाकिस्तान की टीम अपने दूसरे मुकाबले में भारत के भिड़ने वाला है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने अपनी ही टीम की धज्जियां उड़ाई है।
पाकिस्तानी टीम के पास कोई प्लान नहीं था
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने मिस्बाह उल हक ने यूएसए के खिलाफ मिली हार को लेकर अपनी ही टीम और कप्तान को खरी-खोटी सुनाई है। मिस्बाह ने एक टीवी शो में कहा, "जब से स्क्वॉड चुना गया है, तब से हम कह रहे हैं कि संतुलन नहीं है। आपके पास फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स नहीं हैं। कंडीशन के हिसाब से स्पिनर खेलना चाहिए लेकिन आप मौका नहीं दे रहे। उसके बाद आपका कैजुअल और खौफजदा अप्रोच। ऐसा लगा रहा है कि अमेरिकी टीम डोमिनेट कर रही है और हम इंतजार में बैठे हैं कि या अल्लाह कुछ मदद हो जाए। कोई प्लान नहीं है। बाबर आजम ने कहा कि हम प्लान पर अमल नहीं कर सके। लेकिन उनके पास प्लान ही नहीं था।"
यूएसए ने हर मामले में पाकिस्तान को पछाड़ा
मिस्बाह ने आगे कहा, "हमारे पास तो गेंदबाजों के लिए इतना भी प्लान नहीं था कि पहले ओवर के बाद किसे बॉलिंग करनी है। अचानक ख्याल आया कि पहले ओवर के बाद नसीम शाह ने नहीं बल्कि मोहम्मद आमिर ने बॉलिंग करनी है। वह रनअप लेने जा रहा है और हमें प्लान पता नहीं। हमारा तो दो ओवर का भी प्लान नहीं था। बिलकुल क्लूलेस। विरोधी टीम और हमारी गेम अवेयरनेस देखिए। वे कीपर के पास गेंद जाते ही दो-दो रन ले रहे हैं और हम सुपर ओवर में गेंद बीट होने पर खड़े हैं। उन्होंने फिटनेस, स्पीड और स्मार्टनेस हर चीज में पछाड़ा। हम मानकर चल रहे थे कि मैच जीते हुए हैं।"
Created On :   8 Jun 2024 5:38 PM IST