बीसीसीआई ने दिया पीसीबी को बड़ा झटका, बिना पाकिस्तान के खेला जाएगा एशिया कप

बीसीसीआई ने दिया पीसीबी को बड़ा झटका, बिना पाकिस्तान के खेला जाएगा एशिया कप
श्रीलंका में आयोजित हो सकता है एशिया कप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाकिस्तान की मेजबानी में इस साल होने वाले एशिया कप का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही क्रिकेट बोर्ड्स पिछले कई महीनों से इस टूर्नामेंट को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पीसीबी इस टूर्नामेंट को अपनी मेजबानी में पाकिस्तान में ही कराना चाहता है। जबकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि हम अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे। पीसीबी हर कोशिश कर रहा है कि कैसे भी करके इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान में कराया जाए। लेकिन अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के बिना ही एशिया कप का आयोजन करने का प्लान बना लिया है।

पाकिस्तान के बिना श्रीलंका में एशिया कप

दरअसल, टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 को श्रीलंका में आयोजित करने का पूरा प्लान बना लिया है। सभी टीमें पाकिस्तान के बिना ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। एसीसी ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को अगर टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है तो उसे श्रीलंका में आकर खेलना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है तो उसे एशिया कप से बाहर कर दिया जाएगा।

पीसीबी की हर एक कोशिश हुई बेकार

बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने हाईब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट कराने की पेशकश रखी थी। जिसमें यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान में ही होता और भारतीय टीम के सभी मुकाबलों को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का प्लान था। लेकिन बीसीसीआई ने इस मॉडल को भी स्वीकार नहीं किया।

वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंच गया विवाद

एशिया कप का यह विवाद इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है। बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद से ही पीसीबी लगातार धमकी दे रही है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी, तो पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा। हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेती है तो आईसीसी उस पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Created On :   1 Jun 2023 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story