वनडे वर्ल्ड कप 2023: लखनऊ के मैदान पर हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पॉसिबल प्लेइंग-11
- दोनों टीमों को अपने शुरुआती दोनों मैचों में मिली है हार
- इस मुकाबले में हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगी दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में हार की हैट्रिक से बचने के इरादे से उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही वर्ल्ड चैम्पियन टीमों के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही खराब रही है क्योंकि दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमों की शुरुआत बेहद खराब
पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार की चैम्पियन श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत और फिर दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका से लगातार दो मैचों में बड़ी हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को पहले साउथ अफ्रीका और फिर पाकिस्तान से लगातार दो मैचों में करारी मात झेलनी पड़ी। इसलिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला मस्ट-विन होने वाला है क्योंकि जिस भी टीम को इस मुकाबले में हार मिलेगी वह टूर्नामेंट के अगले राउंड में प्रवेश करने की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीमों की राइवरली दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 103 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 63 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका को महज 36 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा अगर वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो क्रिकेट के इस महाकुंभ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका कुल 11 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं। जिसमें से 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया और महज 2 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट
दोनों टीमों का यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में दो अलग-अलग तरह की पिच मौजूद है। जिसमें से एक पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है। जबकि दूसरी पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती है। अब देखना होगा कि दोनों टीमों का यह मुकाबला हाई-स्कोरिंग पिच पर खेला जाएगा या फिर लो-स्कोरिंग पिच पर। इसके अलावा अगर वेदर रिपोर्ट की बात करें तो लखनऊ में आज मौसम काफी गर्म रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।
Created On :   16 Oct 2023 5:41 AM GMT